Monday, November 29, 2010
← पहला Question देख कर वह – वह – वह – वह हो गयी →
पहला Question देख कर वह – वह – वह – वह हो गयी ,
तीन लाइन लिख कर 100 नंबर की छह हो गयी .
दूसरा Question देखकर डरने लगा दिल ,
पचास नंबर आना भी लगने लगा मुस्किल ,
तीसरा Question देख कर गले में अटका दम ,
तीस नंबर आने का भी चांस हुआ ख़त्म .
चोथा Question देख कर उड़ गए मेरे होश .
खली कोप्ये छोड़ कर हो गया में बेहोश .
पांचवा Question देखने की नोबत ही न आई ,
जेब से पर्ची टपक गयी में पकड़ा गया भाई - में पकड़ा गया भाई !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment