My Blog List

Wednesday, November 24, 2010

बचपन के वो दिन याद आते है




बचपन का ज़माना होता था ,
खुशिओं का खज़ाना होता था .

चाहत चाँद को पाने की ,
दिल तितली का दीवाना होता था .

रोने की वजह न होती थी ,
हसने का बहाना होता था .


ख़बर न थी कुछ सुबहो की ,
न शामो का ठिकाना होता था .


दादी की कहानी होती थी ,
पारीओं का फ़साना होता था .


पेड़ की शाखे छुते थे ,
मिटटी का खिलौना होता था .


गम की जुबान न होती थी ,
न ज़ख्मो का पयमाना होता था .


बारिश में कागज़ की कश्ती ,
हर मौसम सुहाना होता था .


वो खेल वो साथी होते थे ,
न रिश्ता कोई निभाना होता था ।

पापा की वो डाटें ,
गलती पर मम्मी का मनाना होता था !!


गम की जुबां ना होती थी , ना ज़ख्मो का पैमाना होता था !!
रोने की वजह ना होती थी ना हंसने का बहाना होता था !!

अब नहीं रही वो जिंदिगी ,
जैसा बचपन का ज़माना होता था!!

No comments:

Post a Comment