My Blog List

Tuesday, March 15, 2011

कलयुग की कविता


हे कृष्ण तू इस कलयुग में आ कर तो दिखा !

तुने 18 साल की उम्र में मामा कंस को मारा ,
बिन लादेन को हाथ लगा कर तो दिखा,

तुने अर्जुन को तो सारी गीता सुनायी ,
मेरे प्रोजेक्ट मेनेजर से एक बार बात कर के तो दिखा ,

तुने तो अर्जुन का सारथी बनके पांडवों को जिताया,
इंडियन क्रिकेट टीम का कोच बन के वर्ल्ड कप जिताके तो दिखा ,

तुने भरी महफ़िल में द्रौपदी को सारी पहनाई ,
मल्लिका शेरावत को एक जोड़ी कपडे पहना के तो दिखा ,

तुने गोकुल की 1600 गोपियाँ पटाई ,
मेरी कंपनी की सिर्फ एक लड़की को पटा कर तो दिखा,

हे कृष्ण तू इस कलयुग में आ कर तो दिखा !!